सुकमा, 03 दिसंबर 2025/sns/-जिले में स्वच्छता मिशन को और प्रभावी बनाने के लिए बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं स्वच्छता समिति की सभापति श्रीमती संजना नेगी ने की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री हुंगाराम मरकाम तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर भी उपस्थित रहे।
विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
बैठक में जिला स्तर पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक चल रहे व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रमों, कचरा प्रबंधन, शौचालय उपयोग, पोषण एवं स्वच्छता जागरूकता जैसे विषयों पर विभागों ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सभी विभागों ने साझा की प्रगति रिपोर्ट
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित स्वच्छता अभियानों और उपलब्धियों की जानकारी दी। अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निपटान, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था तथा स्वास्थ्य इकाइयों में सफाई सुधार को लेकर किए जा रहे प्रयासों को भी साझा किया।
बेहतर समन्वय और तेज़ कार्रवाई पर जोर
सभापति श्रीमती संजना नेगी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन की तरह संचालित किया जाए, ताकि गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक साफ-सफाई और जनजागरूकता की गति और तेज़ हो सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल विभागीय कार्य नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, और इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
विभागीय समन्वय के निर्देश
जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने विभागों के बीच बेहतर समन्वय और समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया। बैठक में सर्व सहमति से तय किया गया कि आगामी दिनों में गांव-स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम, स्कूल-आधारित स्वच्छता गतिविधियाँ, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन से संबंधित अभियान चलाए जाएंगे, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ सुकमा का लक्ष्य जल्द हासिल किया जा सके।


