बलौदाबाजार, 1 दिसम्बर 2025/sns/- मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में गणना पत्रक संकलन एवं डिजिटइजेशन का कार्य जारी है। अब तक 89.12प्रतिशत गणना पत्रक का संकलन एवं डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 949277 मतदाता हैं जिसमें से अब तक 946551 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किया जा चुका हैं तथा 845994 गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन किया गया है।इसमें कसडोल विधानसभा अंतर्गत 34620 गणना पत्रक, बलौदाबाजार विधानसभा के 266338 गणना पत्रकार और भाटापारा विधानसभा के 233454 गणना पत्रक शामिल हैं। एसआईआर कार्यक्रम के लिये जिले के करीब ढाई हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर- घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य, 9 दिसम्बर 2025 को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन,9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्ति की अवधि,9 दिसम्बर से 31जनवरी 2026 तक नोटिस चरण एवं 7 फ़रवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होग़ा।


