छत्तीसगढ़

रोजगार से जोड़ने हेतु 8 महिलाओं को 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने राशि स्वीकृत की


रायगढ़, 27 नवम्बर 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे सामूहिक रूप से अपने उद्यम को सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकें।
इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के तहत कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने 8 महिलाओं को रोजगार से जोड़नेे हेतु कुल 12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से महिला समूहों को स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे वे अपने व्यवसाय को मजबूत कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यह पहल महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संसाधनों को भी बढ़ावा देने का कार्य करेगी। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास द्वारा सक्षम योजनान्तर्गत विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा एवं 35 वर्ष से 45 वर्ष आयु के अविवाहित महिलाओं एवं तृतीय लिंग के हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने हेतु 2 लाख रुपए तक की ऋण राशि सालाना 3 प्रतिशत ब्याज पर स्वीकृत की जाती है।    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं को ऋण राशि स्वीकृत किये गये हैं, उनमें सुनीता चौहान, ग्राम-सोनुमुड़ा देवारपारा, रायगढ़ को 2 लाख रुपए, कमला पैंकरा ग्राम-कचकोबा पो. जरेकेला तहसील तमनार को 80 हजार रुपए, रोमा राय टीवी टावर कृष्णा नगर रायगढ़ को 1 लाख 20 हजार रुपए, सीमा चौहान टीवी टावर कृष्णा नगर को 1 लाख 20 हजार रुपए, अन्नपूर्णा चौधरी पंजरी प्लांट केलो विहार रायगढ़ को 2 लाख रुपए किराना दुकान संचालन के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह सावित्री साहू मु.पो.इंदिरा नगर तमनार को चिकन सेंटर हेतु 1 लाख 20 हजार रुपए, सीमा साहू टीवी टावर कृष्णा नगर रायगढ़ को एक्यूरियम दुकान हेतु 1 लाख 60 हजार रुपए तथा गीता साहू पंजरी प्लांट रायगढ़ को सिलाई मशीन, बुटिक, ब्यूटी पार्लर हेतु 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। महिलाओं को विभिन्न कार्याे हेतु ऋण राशि स्वीकृत होने पर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *