छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 7 दिसम्बर कोशिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं



रायगढ़, 27 नवम्बर 2025/sns/- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 7 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। परीक्षा अवधि 3 घंटे रहेगी और परीक्षा में उल्लास साक्षरता केन्द्र में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री मयंक चतुर्वेदी ने जनपद सीईओ और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंजीकरण के आधार पर ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डवार शिक्षार्थियों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड के नजदीक स्थित शासकीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जाए। यदि किसी स्थान पर शिक्षार्थियों की संख्या कम भी हो, तब भी नजदीकी शासकीय स्कूल को ही परीक्षा केंद्र रखा जाए, ताकि शिक्षार्थियों को अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी विभिन्न माध्यमों से अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बैठने हेतु टेबल-कुर्सी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथि से तीन दिवस पूर्व ग्राम और वार्ड प्रभारी स्वयंसेवी शिक्षकों की सहायता से सभी पंजीकृत शिक्षार्थियों के घर-घर जाकर शिक्षार्थी पर्ची का वितरण करें। इस पर्ची में शिक्षार्थी का नाम, नामांकन क्रमांक, परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का नाम स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी और प्रश्नपत्र में पढ़ना, लिखना तथा गणित तीनों भाग शामिल रहेंगे। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा तथा सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी, इसकी जानकारी भी शिक्षार्थियों को पूर्व में ही दे दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *