छत्तीसगढ़

कुपोषण उन्मूलन के क्षेत्र में “हमर स्वस्थ लइका” कार्यक्रम को राज्य उत्सव में मिला सम्मान

मोहला, 5 नवम्बर 2025/sns/- जिला प्रशासन मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी की अभिनव पहल हमर स्वस्थ लइका कार्यक्रम को राज्योत्सव 2025 के अवसर पर पोषण एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर एबिस ग्रुप से डॉ. पोलमी, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से डॉ. अपर्णा देशपांडे एवं डॉ. महेंद्र प्रजापति, तथा एम्स रायपुर से श्री जॉन वरुण और श्री विष्णु पाण्डे को सम्मानित किया गया। साथ ही जिला पोषण समन्वयक श्री रूपेश चक्रधारी, ब्लॉक पोषण समन्वयक श्री सतीश साहू, सुश्री जसप्रीत कौर, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संपूर्ण टीम को कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस उपलब्धि कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के दूरदर्शी नेतृत्व, सतत मार्गदर्शन और प्रोत्साहन का परिणाम है, जिसके अंतर्गत जिले में हमर स्वस्थ लइका कार्यक्रम ने बाल पोषण एवं मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। कार्यक्रम के तहत पोषण पुनर्वास, सामुदायिक सहभागिता एवं तकनीकी नवाचारों के माध्यम से जिले में कुपोषण उन्मूलन की दिशा में सशक्त पहल की गई है, जिसे राज्य स्तर पर विशेष सराहना प्राप्त हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा यह सम्मान जिले की सशक्त टीम भावना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के निष्ठापूर्ण कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम के समर्पित प्रयासों, तथा सहयोगी संस्थाओं के सतत सहयोग एवं मार्गदर्शन का परिणाम है। यह उपलब्धि जिले के पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार के सामूहिक प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सभी को कुपोषण मुक्त जिला बनाने के लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयत्नशील रहने हेतु प्रेरित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *