बिलासपुर, 18 सितंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक खनिज विभाग के मार्गदर्शन मे जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खनिज अमला द्वारा मंगला, सरकंडा, मोपका, बैमा, सेलर, पौसरा, पीप्रा, खैरा, टेकर एंव सीपत क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ ग्राम पंचायत टेकर क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे खनिज मुरुम लोड 02 हाइवा वाहनो को जब्त किया गया। अवैध परिवहन करते पाये गए वाहनों को पुलिस थाना सीपत की अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी र