छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने समय-सीमा की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश विकास कार्यों की समीक्षा

सुकमा, 09 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले के राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और आम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने राजस्व संबंधित प्रकरणों को समयबद्ध निराकरण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने तहसील स्तर पर लंबित जाति एवं निवासी प्रमाण पत्रों के आवेदन प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही नक्सल पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने पर बल दिया।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि जिले में डेंगू नियंत्रण के लिए नियमित फॉगिंग, छिड़काव एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पीडीएस और आंगनवाड़ी भवनों को शीघ्र पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत स्वीकृत भवनों एवं सामुदायिक परिसरों का निर्माण भी निर्धारित समय में किया जाए। साथ ही विद्युतीकरण और जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने को कहा।
कलेक्टर ध्रुव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने तथा महतारी वंदन योजना के लंबित आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन योजनाओं को डीबीटी के माध्यम से संचालित करने कहा और इस संबंध में सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ को लाभार्थियों का डीएलसी सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए कहा।
युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल के तहत उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज में सौर ऊर्जा उपकरणों की स्थापना, संचालन और रखरखाव से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि इस प्रशिक्षण से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने अधिकारियों को पीएम आवास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन्म-मृत्यु पंजीयन, आदि कर्मयोगी कार्यक्रम, मैंगो प्लांटेशन सहित विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने को कहा। उन्होंने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में नियमित एंट्री सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *