अम्बिकापुर, 08 सितम्बर 2025/sns/- जिले के अपर कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों को 36 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील बतौली के महेशपुर निवासी बबीता की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस राजाराम, तहसील सीतापुर के बनेया निवासी मझनो की मृत्यु दिवाल गिरने से होने पर उनके वारिस अजीत मिंज, तहसील सीतापुर के सहनपुर निवासी सागर नगेसिया की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस त्रिलोचन नगेसिया, तहसील सीतापुर के ढोढ़ागांव निवासी सुभाष की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस गंझु, तहसील सीतापुर के ढोढ़ागांव निवासी सोमारी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस कष्टू, तहसील सीतापुर के ढोढ़ागांव निवासी बीनावती की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सुरेश नागवंशी, तहसील सीतापुर के ढोढ़ागांव निवासी अनिका की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस अजीत, तहसील सीतापुर के केरजू निवासी सनियारो की मृत्यु आग में झुलसने से होने पर उनके वारिस मनमोहन एवं तहसील मैंनपाट के समनिया निवासी फुलमनिया की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सिमनाथ को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई।