अम्बिकापुर, 08 सितम्बर 2025/sns/- यातायात जहां एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने का साधन है, वहीं यातायात नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती है। इसी गंभीर विषय पर छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने हेतु प्रदेश स्तर पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य शनिवार को “सड़क सुरक्षादृजीवन रक्षा” अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव, एएसपी श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में श्रीमती लीना थॉमस, प्राचार्य सोहगा, श्री अभय तिवारी यातायात प्रभारी, श्री एम. सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा, श्री त्रिलोचन सिंह बाबरा अध्यक्ष संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय, श्री पवन शर्मा कोषाध्यक्ष संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय, श्री मोहन साहू जिला परियोजना अधिकारी सूरजपुर साक्षरता मिशन प्राधिकरण, एवं श्री अंजन सिंह प्राचार्य संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय शामिल हुए।
दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती निरुपा सिंह ने अपने उद्बोधन में दृढ़ संकल्प और जीवन सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जीवन का कोई विकल्प नहीं है, ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है।
श्री त्रिलोचन सिंह बाबरा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे सरल उपाय है। श्री अंजन सिंह ने कहा कि यह केवल शासन का नहीं, बल्कि पूरे समाज का विषय है। श्री मंगल पांडेय ने इसे प्रतिभागियों के लिए “मील का पत्थर“ बताया। विशिष्ट अतिथि श्री अमृतलाल ध्रुव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता अत्यंत आवश्यक है और इस तरह की प्रतियोगिताएं समाज को लाभ पहुँचाती हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि नशे में वाहन चलाना और रेसिंग बाइक का क्रेज दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। पुलिस कार्यवाही से अधिक जरूरी है कि हर नागरिक स्वयं जिम्मेदारी ले। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है और हमें जीवनभर सीखते रहना होगा।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन श्री गिरीश गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा ने किया। निर्णायक मंडल में श्री अभय तिवारी, श्री मंगल पांडेय, श्री हीरालाल पटवा, श्री कृष्ण कुमार ध्रुव, श्रीमती कुसुम यादव, श्री अशोक सिंह एवं श्रीमती पूजा दुबे सम्मिलित रहे।
वाद-विवाद में प्रतिभागियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण, परिवहन बजट, शासन-प्रशासन की भूमिका, सड़क संरचना, यातायात नियमों और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आंकड़ों सहित पक्ष-विपक्ष में जोरदार बहस की।
इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के 16 विद्यालयों से 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालन श्रीमती सुनीता दास एवं श्रीमती संगीता तिवारी ने किया।प्रतिभागियों को यातायात नियमों की जानकारी श्री अभय तिवारी ने देते हुए बताया कि दुर्घटना की स्थिति में शासन द्वारा प्रदत्त मुआवजा एवं सहयोग राशि (मृत्यु पर 1.5 लाख रुपये, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25,000 रुपये की जानकारी भी साझा की।
अंत में डॉ. दिनेश झा ने परिणाम की घोषणा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान : गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर सरगुजा,द्वितीय स्थान : सेजस हाई स्कूल जरहाडीह बलरामपुर-रामानुजगंज, तृतीय स्थान : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरतीकला बलरामपुर-रामानुजगंज
सांत्वना पुरस्कार में प्रथम : सेजस सोहगा अंबिकापुर सरगुजा, द्वितीय : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली सरगुजा, तृतीय : जिला जशपुर
चतुर्थ : सेजस बैकुंठपुर कोरिया, पांचवां : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए प्रथम स्थान 11,000 रूपये द्वितीय स्थान 8,000 रूपये, तृतीय स्थान 6,000 रूपये एवं सांत्वना पुरस्कार 3,000 रूपये ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता (13 सितम्बर 2025) हेतु शुभकामनाएं दी।