अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2025/sns/- आगामी त्यौहार 06 सितम्बर 2025 को गणेश चतुर्थी स्थापना/मूर्ति विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) 02 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशवी) 20 अक्टूबर को दीपावली एवं 27 अक्टूबर को छठ पूजा का त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहाद्रपूर्ण वतावरण में मनाये जाने के संबंध में 02 सितम्बर को सायं 04ः30 बजे कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसम्बन्धितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होने कहा गया है।

