छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय कौशल तिहार स्पर्धा के विजेताओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

बलौदाबाजार भाटापारा, 26 जुलाई 2025/sns/- जिले में कौशल विकास योजनाओं के तहत “कौशल तिहार 2025” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न ट्रेडों जैसे जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जल वितरक संचालक, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन तथा मोबाइल फोन हार्डवेयर में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं के मध्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कौशल तिहार अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा के विजेताओं को आज कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया ।कलेक्टर श्री सोनी ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं की प्रतिभा को नई पहचान मिलती है और उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक सशक्त कदम है।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो आयु वर्गों – 22 वर्ष से कम एवं 22 से 45 वर्ष – में बाँटा गया था। प्रतियोगिता में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स में 22 वर्ष से कम आयु वर्ग में मंजुलता बंधवार ने प्रथम तथा निलिमा वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग में ललिता बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कोर्स में पंकज यादव ने प्रथम तथा योगेश वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जल वितरक संचालक कोर्स में दीपक विश्वकर्मा प्रथम तथा रविकांत साहू द्वितीय स्थान पर रहे। मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स में गणेश निषाद ने प्रथम एवं दिलेश्वर पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर एवं कौशल विकास प्रभारी श्यामा पटेल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *