मुंगेली, 26 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 11 से दोपहर 01.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा के नोडल अधिकारी, पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, एसडीओपी सहित संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
जिले के 12 केन्द्रों में होगी आयोजित, 04 हजार 300 से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। आबकारी आरक्षक परीक्षा जिले के 12 केन्द्रों में आयोजित होगी। परीक्षा में जिले के 04 हजार 343 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच के साथ ही हाथों से तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की पूरी जांच समय पर हो सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले केंद्र के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा के दौरान हल्के रंग के आधी बाँह के कपड़े और चप्पल पहनना अनिवार्य होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित है। इसके साथ ही घड़ी, पर्स, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कोई भी संचार का साधन, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि साथ लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है।