राजनांदगांव, 26 जुलाई 2025/sns/- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में नियुक्त 1006 बूथ लेवल अधिकारियों हेतु पहचान पत्र (आईडी कार्ड) तैयार किया जाएगा। आईडी कार्ड तैयार करने के लिए इच्छुक निविदादाता 31 जुलाई 2025 अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालय कलेक्टर (निर्वाचन शाखा) राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 34 में बंद लिफाफा में कोटेशन प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त कोटेशन को 31 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे समिति के सदस्यों के समक्ष निविदाकारों की उपस्थिति में खोली जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर (निर्वाचन शाखा) राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।