धमतरी, 26 जुलाई 2025/sns/- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग प्रशिक्षण आगामी 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके लिए जिले के ऐसे ग्रामीण युवा, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो और वे स्वरोजगार के इच्छुक हैं, से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि पूरी तरह निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मोबाईल सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही मोबाईल मरम्मत, जीएसएम नेटवर्क, नेटवर्क के प्रकार, दोहरी सिम, हार्डवेयर एवं मोबाईल सामग्री परिचय, 4 जी, 3 जी, जीएसएम में मदर बोर्ड, सुरक्षा के उपायों आदि की भी तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उद्यमिता संबंधी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जाएग।
आवेदकों को राशनकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेजगार जॉबकार्ड की फोटो कॉपी और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किया जा सकता है।