उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन की शुरुआत श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से की
कवर्धा, 19 जुलाई। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने जन्मदिन की शुरुआत नगर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की। प्रातः काल मंदिर पहुंचकर उन्होंने प्रदेश की समृद्धि, जनता की खुशहाली और राज्य में शांति एवं विकास की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं और नागरिकों से भेंट कर बड़े बुजुर्गो आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने विधायक कार्यालय पहुंचकर वहां पूजा हवन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन के इस विशेष दिन की शुरुआत ईश्वर के चरणों में आशीर्वाद लेकर करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी प्रदेश की प्रगति और आपसी सद्भाव के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री मनीराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री सुरेश दुबे सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
