बीजापुर, 16 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ ग्राम भोगमगुड़ा (ब्लॉक एवं जिला बीजापुर) में शिखर युवा मंच द्वारा एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से एक मलेरिया जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के 48 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को मलेरिया जैसे गंभीर रोग के बचाव, लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज के प्रति जागरूक करना था। लोगों को बताया गया कि मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग, स्वच्छता बनाए रखना और पानी जमा न होने देना बेहद जरूरी है।
ग्रामीणों को पोस्टर के माध्यम से विशेष रूप से कुछ प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी दी गईः- जिनमें से मलेरिया के प्रमुख लक्षण जैसे बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना आदि। मच्छरों से बचाव के उपाय- मच्छरदानी, मच्छररोधी क्रीम, साफ-सफाई आदि। जलजमाव से बचाव- घर के आसपास पानी एकत्र न होने देना। समय पर जांच और इलाज- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना। अभियान में एसबीआई संजीवनी टीम, बीजापुर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश मानिकपुरी परियोजना समन्वयक, सुश्री माधुरी सिंह चिकित्सक, सुश्री मनोरमा उसेंडी लैब तकनीशियन, सुश्री जयश्री सेगम स्टाफ नर्स, श्री सिद्ध मौर्य फार्मासिस्ट एवं श्री सियाराम कुड़ियम वाहन चालक का योगदान रहा।
ग्रामीणों ने अभियान के दौरान मलेरिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त की और भविष्य में इससे बचाव के उपाय अपनाने का संकल्प लिया। शिखर युवा मंच द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और सहभागिता दोनों ही बढ़ रही हैं।
