छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश प्रतीक्षा सूची में चयनित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग 15 से 18 जुलाई तकप्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर में

धमतरी, 14 जुलाई 2025/sns/- शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाईट http://eklavya .cg.nic.in  पर अपलोड किया गया है। प्रतीक्षा सूची में चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार काउंसिलिंग 15 जुलाई से 18 जुलाई तक राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालकों की काउंसिलिंग 15 जुलाई को, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालिका को 16 जुलाई को, अनुसूचित जाति बालक और बालिका का काउंसिलिंग 17 जुलाई और अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग बालक एवं बालिका का काउंसिलिंग 18 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। उक्त सभी काउंसिलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि काउंसिलिंग स्थल में विद्यार्थियों को एक घंटे पूर्व पहुंचना होगा। विद्यार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं की अंकसूची, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है, तो इस आशय का संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, सिकलसेल जांच प्रमाण पत्र आदि की मूल एवं सत्यापित छायाप्रति तथा काउंसिलिंग फॉर्म के साथ उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग फॉर्म एवं योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट http://eklavya .cg.nic.in  का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *