बलौदाबाजार, 12 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर बैठे घुमन्तु पशुओं से होने वाले दुघर्टना को रोकने हेतु रेडियम बेल्ट एवं रेडियम पट्टी लगाने अभियान चलाया जा रहा है। विगत दो दिनों में विभाग द्वारा 458 पशुओं में रेडियम पट्टी व रेडियम बेल्ट लगाया गया है।
सड़क दुर्घटना रोकने हेतु अभियान के तहत विभाग द्वारा समस्त मैदानी अमले को रेडियम बेल्ट एवं रेडियम पट्टी उपलब्ध कराया गया है। पशुओं क़ो रेडियम पट्टी लगाने का फोटोग्राफ्स सहित दैनिक रिपोर्टिंग जिला कार्यालय को उपब्लध कराने निर्देश दिए गए है। सड़क पर बैठे पशु रात में ठीक से नजर नही आते है जिससे पशुओं के साथ ही वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार होते है। विगत दो दिनों में विभाग द्वारा लगभग 458 पशुओं में रेडियम पट्टी व रेडियम बेल्ट लगाया गया है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह ने स्वयं सेवी संस्थानों, नगरीय निकाय, जनपद तथा ग्राम स्तर पर लोगों से इस कार्य में सहयोग करने एवं समस्त पशुपालकों से अपने पशुओं को सडको पर ना छोडने की अपील की है।