सारंगढ़ बिलाईगढ़, 07 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने दानसरा के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हाईस्कूल तथा सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण की स्थिति और मध्याह्न भोजन का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ कन्नौजे के द्वारा हाईस्कूल दानसरा में कक्षा 9वी व 10वी के बच्चों को गणित और विज्ञान का प्रश्न पूछा गया। किसी भी बच्चों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने संबंधित विषय शिक्षकों को निर्देश दिए कि, सभी बच्चों को फोकस कर पढ़ाए और पढ़ाए हुए विषय को रिवीजन कर अच्छे से पढ़ाएं।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा अशोका पब्लिक स्कूल में आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश की स्थिति के साथ साथ उन बच्चों के पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण की जानकारी लेकर पूरे स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों को पढ़ाई के साथ नैतिक मूल्यों व सड़क पार करते समय रखे जाने वाले सावधानियां, सुरक्षा की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान नरेश चौहान जिले के नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा उपस्थित थे।