छत्तीसगढ़

कार्यशाला में सहकारी समितियों के प्रबंधकों और ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) रायपुर के अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सहकारी समितियों के प्रबंधकों और ऑपरेटरों के साथ प्रशिक्षण बैठक किया गया।अधिकारियों ने एनसीडीसी की इस कार्यशाला का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही योजनाओं के अंतर्गत युवा सहकार, कृषि संरचना निधि योजना (एआइएफ), ,किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ), एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (एएमआई), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई), पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) के बारे मे जानकारी दी गई और उपयुक्त प्रस्ताव का सृजन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त व्यासनारायण साहू के द्वारा किया गया। उसके बाद  शुभम साहू युवा पेशेवर (विपणन) एनसीडीसी रायपुर द्वारा बैठक में समस्त समितियों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष  का सुलभ प्रयोग करने तथा सहकारिता मंत्रालय के सभी प्रमुख पहलों के बारे में जानकारी दी गयी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता 2025 के अंतर्गत एनसीडीसी योजनाओं, क्रियाकलापों एवं वित्त पोषण के विषय पर जिले में स्थिति, प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियों, पैक्स हेतु कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यशाला में 76 समिति प्रबंधकों को सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की 56 प्रमुख पहलों पर चर्चा, एनसीडीसी की योजनाएं, क्रियाकलाप एवं वित्त पोषण पर चर्चा, सहकारिता मंत्रालय के 4 वर्ष के योगदान पर सहकारिता सप्ताह के संबंध में चर्चा, क्षेत्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी गई।कार्यशाला में लकेश्वर देवांगन सहकारी निरीक्षक, खुशबू सोनी सहकारी निरीक्षक, दीपक सिंह पैकरा, प्रवेश लहरे, सुरेश महंत  छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, समस्त समिति प्रबंधक और ऑपरेटर सहकारिता विभाग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *