5 जुलाई 2025/sns/- दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर आज मानपुर ब्लॉक के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री राठौर ने यहां तहसील कार्यालय मानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि लम्बित समस्त राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें। इस दौरान उन्होंने राजस्व संबंधी पंजियों, अभिलेखों को संधारित रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा कि राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण में संवेदनशीलता का परिचय दें।
संभागायुक्त श्री राठौर ने जनपद कार्यालय मानपुर के विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी अभिलेखों को समुचित ढंग से संधारित कर नहीं रखने और फाइलों में लगे धूलों को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय परिसर के साथ ही सभी कक्षाओं में उचित साफ-सफाई रखें। सभी तरह के पंजीयों को विधिवत संधारित रखने और साफ-सफाई में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीवनदीप समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन ओपीडी का संचालक निर्धारित समय तक करें। स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के साथ सहृदयता का परिचय देने कहा। स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक दवाइयां वितरित करने, जेनेरिक दवाइयां वितरित करने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधन और सुविधा की जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र का संचालन में जवाबदेही सुनिश्चित करने कहा गया।
संभागायुक्त श्री राठौर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय मानपुर का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसी शिक्षा सत्र से ही विद्यालय का संचालन किया जाए। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधन की जानकारी लेते हुए कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए विद्यालय कारगर साबित होगा। इसे ध्यान में रखकर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य सभी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।