मुंगेली, 05 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सुपरवाईजरों की बैठक ली। उन्होंने महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना सहित पोषण ट्रैकर ऐप व ग्रोथ मॉनिटरिंग की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर में खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने पोषण ट्रैकर में खराब प्रगति पर सुपरवाईजरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए संचालित योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन अति आवश्यक है। कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से नियमित ग्रोथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, ए.एन.सी. चेक अप में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ए.डी.एम. को महिला एवं बाल विकास विभाग की नियमित मॉनिटरिंग करने और आवश्यक प्रगति लाने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नोनी सुरक्षा योजना के तहत किशोरी बालिकाओं के पंजीयन में तेजी लाने, सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्षित महिलाओं को समय पर सहायता राशि प्रदान करने पर विशेष बल दिया। कलेक्टर ने मातृवंदना योजना और महतारी वंदन योजना की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए सुधारात्मक कार्यवाही करने तथा पोषण ट्रैकर के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए कहा तथा सभी पर्यवेक्षकों को फील्ड विजिट कर आवश्यक प्रगति लाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइज़रों की भूमिका को और अधिक सक्रिय एवं जवाबदेह बनाने की बात कही। उन्होंने 0 से 05 वर्ष के बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग के करने, बच्चों का नियमित वजन कराने और उन्हें पोषक आहार जैसे अंडा, केला आदि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोनी सुरक्षा योजना में सत्यापित आवेदनों की जानकारी ली और प्रगति लाने निर्देशित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास की डीपीओ, सीडीपीओ, संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।