छत्तीसगढ़

निःशुल्क मल्लखम्ब खेल प्रशिक्षण आज से प्रारम्भ

बलौदाबाजार, 3 जुलाई 2025/sns/- जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण बलौदाबाजार के तत्वाधान में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में मल्लखम्ब खेल का प्रशिक्षण 3 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। मल्लखम्ब भारत की एक प्राचीन खेल विद्या है जिसका अभ्यास जिमनास्टिक योग एवं एक्रोबेटिक्स के आयामों के साथ किया जाता है जिसमें जिमनास्ट का एक समूह एक स्थिर ऊर्ध्वाधर पोल के साथ कुश्ती की पकड़ का उपयोग करके हवाई योग और जिमनास्टिक आसन करता है।

बलौदाबाजार में मल्लखम्ब खेल का प्रशिक्षण जिला मल्लखम्ब एसोशिएसन जांजगीर चांपा के सचिव श्री पुष्कर दिनकर (कोच) एवं अकलेश कुमार (सहायक कोच) खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। खिलाड़ियों के चयन हेतु 3 जुलाई से 5 जुलाई तक संध्या 4ः00 से 6ः00 बजे तक योग भवन बलौदाबाजार में मल्लखम्ब का चयन ट्रायल 05 वर्ष से 17 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं का लिया जाएगा। उक्त ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाडियों (15 बालक एवं 15 बालिका) को चयनित किया जायेगा जिसे मल्लखम्ब खेल का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, बलौदाबाजार में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *