बलौदाबाजार, 3 जुलाई 2025/sns/- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न थाना, चौकी में लादावा वाहनों (धारा 28 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा वाहन), आबकारी एक्ट एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की खुली नीलामी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना, चौकी द्वारा लादावा वाहनों (धारा 28 पुलिस एक्ट में जतशुदा वाहन) के तहत जब्त किये गये दोपहिया, चार पहिया, ट्रक एवं ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त वाहनों कुल 533 नग वाहनो की खुली बोली के तहत 10 जुलाई 2025 को पुलिस लाईन बलौदाबाजार के परेड ग्राऊण्ड में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एवं 11 जुलाई को थाना भाटापारा ग्रामीण परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नीलामी कार्यवाही की जायेगी।