छत्तीसगढ़

रक्षित केन्द्र परिसर में कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने रोपे पौधे

मुंगेली, 2 जुलाई 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम संकल्प तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप मुंगेली जिले में व्यापक वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में आज रक्षित केन्द्र मुंगेली में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी ने अपनी माताओं के नाम पौधा रोपित कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। प्रत्येक व्यक्ति यदि एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करे तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण महा-अभियान के तहत पूरे जिले में 04 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी औपचारिक शुरुआत 05 जुलाई 2025 को की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों के आवास परिसरों में करीब 01 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 50,000 से अधिक आवास हितग्राहियों के यहां दो-दो पौधों के मान से वृक्षारोपण किया जाएगा। यह पहल न केवल पर्यावरण को सहेजने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि आमजन को प्रकृति से जुड़ने एवं पर्यावरण सुरक्षा की भावना से भी जोड़ेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी श्री मंयक तिवारी, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. घृतलहरे, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा एवं जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *