सुकमा, 01जुलाई 2025/sns/- पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोंटा के सभागार में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ।
इस अवसर पर नगर पंचायत कोंटा की अध्यक्ष श्रीमती मौसम जया,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष जी साईं रेड्डी,नगर पंचायत कोंटा के पार्षद पी विजय नायडू,अम्बाटी देवी,शिक्षाविद सी एच राजशेखर,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जी गंगाचलम,एम राजबाबू,जेट्टी रामाराव,उदय राज सिंह,जी वेंकट रमणा रेड्डी,एम बाबूराव,आर मुरली,सेमल नरेश भाजपा कोंटा मंडल के पदाधिकारी देबाशीष, समीर कीर्तनिया,पुल्ली गोलू,सतीश,पवन सिद्धू,एवं भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी श्रीमती पी कुमारी,श्रीमती अन्नपूर्णा दुबे,श्रीमती सुनीता,श्रीमती नागमणी,श्रीमती अन्नू बोगम,श्रीमती आशा एवं अभिभावक,शिक्षक,विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
अतिथियों ने शिक्षा को जीवन की नींव बताते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझने और उसे अपनाने की प्रेरणा दी।और कहा कि शिक्षा ही समाज और व्यक्ति के विकास की असली ताकत है।बच्चों को लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने और शिक्षा से सपनों को साकार करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत कर उन्हें पुस्तके प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शैलजा ने किया ।
