मोहला, 14 जून 2025/sns/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर के निर्देशन में जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में जल संचयन एवं संवर्धन से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस कार्ययोजना के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर कंटूर ट्रेंच, तालाब गहरीकरण, तालाब निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, गली प्लग, सैंड फिल्टर, रिचार्ज पिट, मिनी परकोलेशन टैंक जैसे संरचनाओं का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण को सशक्त करना एवं भूजल स्तर में सुधार लाना है। इसके साथ ही आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आवास सेना के गठन की योजना बनाई गई है, जिसमें 8 सदस्य शामिल होंगे। यह आवास सेना हितग्राहियों को मिस्त्री और निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने, सोखता निर्माण, एसएचजी संसाधनों के उपयोग, और राशि के सही उपयोग हेतु मार्गदर्शन देने का कार्य करेगी। इस पहल से आवास निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आएगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। बैठक में जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहित जनपद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस समन्वित योजना का उद्देश्य ग्राम विकास के साथ-साथ जल और आवास जैसे मूलभूत क्षेत्रों को सशक्त बनाना है।