मुंगेली, 07 जून 2025/sns/- जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के खिलाड़ियों से खेल प्रशिक्षण हेतु आवेदन जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और अनुसूचित जाति बालक छात्रावास क्रीड़ा परिसर में 13 जून तक आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन हेतु परीक्षा 14 एवं 15 जून को जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, इसमें बैटरी ऑफ टेस्ट के आधार पर 50 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, अपर बाड़ी बेंडिंग, गतिशील स्फूर्ति, परीक्षण, स्टैंडिंग जम्प, उछाल परीक्षण एवं शटल रेस आदि का परीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी का जन्म 01 जनवरी 2013 के बाद होना चाहिए। चयनित खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, व्हॉलीबाल, तीरंदाजी, बास्केटबाल, बेसबाल आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस चयन स्पर्धा में सहभागिता होने पर अभ्यर्थी को 05 अंक एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता होने पर 10 अंक प्रदान किए जाएंगे। चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चिकित्सालय परीक्षण के उपरांत क्रीड़ा परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेशित छात्रों को भोजन, पौष्टिक आहार तथा आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही 01 ट्रैक सूट, 01 जोड़ी जूता, 02 जोड़ी मोजा, 02 टी-शर्ट, 02 नेकर एवं 01 सेट शालेय गणवेश प्रदान किया जाएगा। चयनित छात्र कक्षा 12वीं में अध्ययनरत रहते तक इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेशित रहेंगे।