अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह
//////////////////////////////////
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के बैठक गत दिवस प्रदेश कार्यालय ॐ सोसाइटी सुंदर नगर रायपुर में संपन्न हुआ । इस बैठक में संगठन विस्तार के साथ संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि 15 जून को वृंदावन हॉल सिविल लाइंस रायपुर में शाम 5.30 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें शिक्षा सत्र 2025 के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त ब्राह्मण समाज के गौरवशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और किशोर विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना है जिससे वे और अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ सके । उपरोक्त बैठक में श्रीमती सुनीता तिवारी,श्रीमती सविता वीरेंद्र शर्मा,श्रीमती लता पांडेय,श्रीमती साधना शुक्ला,श्रीमती डॉक्टर मल्लिका मिश्रा,श्रीमती श्वेता मिश्रा,श्रीमती लक्की दुबे,श्रीमती स्वीटी पांडेय,वैदेही शुक्ला,अमित मिश्रा,प्रतीक तिवारी,अवधेश धर दीवान,जितेंद्र पांडेय,अनिल दुबे,सफल दुबे,आयुष दुबे,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के सफल संचालन श्वेता मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन प्रतीक तिवारी ने किया ।
