अम्बिकापुर, 19 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग, रायपुर (छ.ग.) के अनुसार ‘‘सूचना का अधिनियम 2005‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन 06 जून 2025 को प्रातः 11ः00 बजे जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में किया गया है।
कार्यशाला में राज्य सूचना आयुक्त अथवा आयोग के अन्य अधिकारी उपस्थित होंगे, जो छ.ग. शासन के वेबसाइट rtionline.cg.gov.in पोर्टल के संबंध में आने वाली कठिनाई पर चर्चा एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी तथा सूचना का अधिनियम 2005 में हुए नवीन संशोधनों से जनसूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।