सुकमा, 13 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा समय सीमा की बैठक में की। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों के त्वरित और प्रभावी निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मैदानी अमलों को सक्रिय रूप से कार्य करते हुए सभी शिकायतों और समस्याओं का समाधान करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि सप्ताह के अंत तक सभी विभाग अपने-अपने लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करें।सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त स्वच्छता, पेयजल, महतारी वंदन और विद्युत से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय निकायों से संबंधित आवेदनों को भी प्राथमिकता के आधार पर हल करने को कहा गया।कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों में सभी विभागीय अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने, पोषण ट्रैकर के उपयोग और आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सुशासन तिहार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं को भी प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ में अब तक 283.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर, जुलाई 2022 राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 283.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 जुलाई तक रिकार्ड की गई […]
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल : बलरामपुर के ग्राम सरगांवा और जगिमा में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर
रायपुर, जून 2022 बलरामपुर जिले के ग्राम सरगांवा एवं जगिमा के निवासियों को अब बिजली की आंख मिचौली से जूझना नहीं पड़ेगा, न ही इस क्षेत्र के गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब ग्राम सरगांवा और जगिमा में नए विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थापना कर […]
विद्यार्थियों के चयन की सूचना पालकों के मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से प्रथम चरण में 16 हजार 686 विद्यार्थियों का चयन
राजनांदगांव ,जून 2022। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई) अंतर्गत अलाभान्वित समूह के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। प्रदेश में यह प्रक्रिया वर्ष 2018 से प्रारंभ की गई है। प्रवेश के लिए ऑनलाईन लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जाती है, जो कि पूर्णत: आरटीई […]