जांजगीर-चांपा, 10 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, खाद्य, जिला विपणन एवं संबंधित विभाग की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने किसान पंजीयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी की समीक्षा की एवं लक्ष्य निर्धारित कर शत प्रतिशत पंजीयन कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य लाभदायक फसल एवं कम पानी वाले फसल लेने हेतु किसानों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को व्यवसायिक फसलों, दलहन-तिलहन, जैविक खेती एवं अन्य लाभकारी फसलों के लिए प्रोत्साहित करें एवं बाजार मांग के अनुसार उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग करने के लिए किसानों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने, एसएसपी, एनपीके यूरिया के उपयोग करने जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खाद एवं बीज की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उसके सुनियोजित वितरण एवं अग्रिम उठाव कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
संभागायुक्त श्री कावरे ने तहसील कार्यालय कवर्धा का निरीक्षण किया
रिकार्ड रूम में अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से रखने के दिए निर्देश केशबुक में दिखाई राशि 3 करोड़ 41 लाख का मिलान भी करने के दिए निर्देश कवर्धा, 01 अगस्त 2023। संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा आज कबीरधाम जिला अंतर्गत कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान […]
चार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
धमतरी 04 अप्रैल 2022/ सड़क दुर्घटना में मृत्यु के चार प्रकरणों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी के द्वारा मृतकों के निकटतम परिजनों को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी के ग्राम कल्लेमेटा निवासी श्री अमृत कुमार की मृत्यु सड़क दुर्घटना मंे हो गई। उनकी पत्नी श्रीमती […]
सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 22 जनवरी को सामान्य अवकाश घोषित
रायपुर, 21 जनवरी 2024/छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 22 जनवरी को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है।