छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल में स्वच्छता व जल संचयन हेतु दिलाई शपथ


बलौदाबाजार,30 अप्रैल 2025/ sns/- जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में सुशासन संध्या चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासन की योजनाओं को कई माध्यमो से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधोरा में आयोजित सुशासन संध्या चौपाल में शामिल हुए। अतिथियों द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सुशासन संध्या चौपाल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोनी ने उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणों को स्वच्छता एवं जल संचायन हेतु शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में समाधान शिविर चयनित ग्राम पंचायत में आयोजित किये जायेंगे। जिसमें आवेदनों के निराकरण की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सिंधोरा से 116 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्राम. पंचायत सिंधोरा को अतिक्रमण मुक्त पंचायत हेतु प्रस्ताव पारित करने पर सराहना करते हुए कहा कि सब की सहभागिता से पंचायत में विकास कार्य को आगे बढ़ाएं। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने ंस्वयं पहल करें। विकास कार्याे के लिए जमीन की आवश्यकता होती है। शासकीय भूमि नहीं होगी तो विकास कार्य भी अवरुद्ध हो जाएगा। उन्होंने गांव में साफ- सफाई, स्वच्छता तथा मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत नलकूपो के पास सोखता गड्डा निर्माण, जलाशयों की सफाई पर ध्यान देने कहा। इस अवसर पर एसडीएम दीपक निकुंज, जनपद सीईओ पी. एल. धुर्वे, सरपंच दयाल महेश्वर, पंच आस कुमार डहरिया, दुर्गा महेश्वर, तेज राम वर्मा, शम्भू सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *