*संभागायुक्त श्री महादेव कावरे करेंगे शुभारंभ*
बिलासपुर,29 मार्च 2025/sms/- सतत विकास लक्ष्य के तहत संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों के क्षमता, विकास, उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को सवेरे 11ः30 बजे प्रार्थना सभा भवन में किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय कमिश्नर श्री महादेव कावरे द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने सभी जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने कहा है। कार्यक्रम में राज्य नीति आयोग की टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण व प्रशिक्षण दिया जाएगा।