बलौदाबाजार, 31 जनवरी 2025/sns/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत ईव्हीएम एवं निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों क़ो हैंडस ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी नें सभी सेक्टर अधिकारियों क़ो ईव्हीएम क़ी असेंबलिंग से लेकर मतदान एवं मतगणना क़ी प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण लेने कहा ताकि मतदान अधिकारियों क़ी बेहतर मॉनिटरिंग एवं निर्वाचन सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी का निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने समकक्ष पुलिस सेक्टर अधिकारी से सम्पर्क करे और अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों का संयुक्त दौरा करें। कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार लोगों से सतत संपर्क करें। इसी तरह रूट चार्ट के अनुसार मतदान केंद्रों तक सुगमता से पहुंच का भी आंकलन करें। जिले के सभी नगरीय निकाय के लिए 40 रूट निर्धारित किये गये है। जिसके लिए एक-एक रूट प्रभारी होगा। सेक्टर अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर सभी मतदान केंद्र में वाल राईटिंग कराने के निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रैनर्स के द्वारा सेक्टर अधिकारियों क़ो ई व्ही एम मशीन तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ईव्हीएम मशीन में क्लॉक एरर आने पर पीठासीन अधिकारी क़ो एक पंचनामा देना होगा। मतदान के समय मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे, डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
धमतरी के नगरी दुबराज को जी.आई.टैग मिलने से विश्वभर में फैलेगी इसकी सुगंध
धमतरी 03 फरवरी 2022/ धमतरी के नगरी दुबराज को जी.आई.टैग मिलने से अब विश्वभर में इसकी सुगंध फैलेगी। बता दें कि इस बारीक और खुशबूदार चावल को हाल ही में दिसंबर माह में जी.आई.टैग मिला है। सुगंधित नगरी दुबराज चावल को दिसम्बर 2021 में जियोग्राफिकल रजिस्ट्री कार्यालय चेन्नई द्वारा जी.आई.टैग दिया गया है। जी.आई. टैग […]
मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले सभा, जुलूस व प्रचार बंद
ऐसे लोग जो अभ्यर्थी, अभिकर्ता, निर्वाचन कार्य में संलग्न अथवा पंजीकृत मतदाता नहीं, उन्हें जाना होगा विधानसभा क्षेत्र से बाहर अम्बिकापुर, नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जिले तीनों विधानसभाओं में 17 नवम्बर को मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी मतदान […]
Important announcements made by Chief Minister Shri Bhupesh Baghel on Independence Day
Chief Minister made numerous important announcements during the programme held at the Police Parade Ground in Raipur. These encompassed areas of culture, security, agriculture, and accessibility. Announcement: – 1 Chief Minister Shri Baghel announced the “Chhattisgarh Sahitya Academy Award” in three categories to enhance the literary environment of the state: 1st Category – Recognizing literature […]