बिलासपुर, दिसम्बर 2024/sns/ जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज बड़ी संख्या में दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी गई। कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर एसएस दुबे ने फरियाद सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए। लिदरी ग्राम के दिव्यांग बुधुराम बंजारे ने निजी बस संचालकों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने शासन द्वारा जारी निःशुल्क बस यात्रा पास का पालन कराये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वे स्वयं लोकोमोटर दिव्यांगता से ग्रसित हैं। आरटीओ द्वारा उन्हें निःशुल्क यात्रा के लिए पास भी जारी किया गया है। लेकिन निजी बस संचालक इसे मान्यता नहीं देते। श्री दुबे ने आरटीओ को उनका आवेदन भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। तखतपुर के आदिवासी सेवा सहकारी समिति जूनापारा के प्रबंधक के विरूद्ध हेराफेरी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। ग्राम पाली के आदिवासी किसान मोतीलाल ने ज्ञापन में बताया कि जूनापारा में उनकी कृषि भूमि है। मेरी भूमि का ऑपरेटर पंजीयन कराकर उसमें धान बेच रहा है। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। खाता भी किसी दूसरे का दर्ज करा रखा है। संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में नांगा बैगा जनशक्ति संगठन ने भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पीव्हीटीजी वर्ग के बारहवीं पास 9 युवक एवं युवतियों की सूची सौंपकर उन्हें तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में सीधी नियुक्ति दिए जाने की मांग की। श्री दुबे ने आवश्यक कार्रवाई के लिए उनका आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए। तखतपुर के ग्राम पंचायत उड़ेला के सरपंच एवं उप सरपंच तथा कुछ पंचों के विरूद्व गोठान की शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत की गई। तखतपुर एसडीएम को उन सभी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
संबंधित खबरें
मनरेगा से तैयार कुआँ आजीविका का खुला नया रास्ता
रायपुर, 15 फरवरी 2022/ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबचरवार निवासी 46 वर्षीया श्रीमती उमिन्द कुंवर की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से बना कुआं आजीविका के लिए सहारा बन गई है, इससे घर में सब्जी की खेती से आय का नया जरिया भी मिल गया है। वहीं निस्तारी […]
परिवहन मंत्री श्री अकबर ने नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट और लाइसेंस जारी की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी: मंत्री श्री अकबर सर्वसुविधायुक्त है नया परिवहन कार्यालय – ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने बताया कि कार्यालय भवन कुल 3.8 एकड़ क्षेत्र में फैला है और जिसे 1.76 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। दो मंजिला नए भवन में […]
कोटपा एक्ट के तहत 31 दुकानों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
चालानी कार्यवाही के तहत 1950 रूपए की हुई वसूली मुंगेली 20 दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान करने तथा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज […]