छत्तीसगढ़

प्रशासन गांव की ओरदो गांवों को हर घर जल प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित,जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की सराहना


बलौदाबाजार, दिसंबर 2024/sns/प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के दो गांव विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमरी के आश्रित ग्राम नवापारा एवं मोहतरा के आश्रित ग्राम गोरधा में जल जीवन मिशन के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों और जल आपूर्ति में सुधार के लिए हर घर जल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन गांवों को दिया गया है जहाँ अब प्रत्येक घर में नल से जल की आपूर्ति हो रही है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के सहायक अभियाता मनोज कुमार दाखोड़े ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ये दो गांव इस मिशन की सफलता का प्रतीक हैं और यह प्रमाण पत्र उन सभी प्रयासों का फल है जो यहाँ के स्थानीय अधिकारियों और समुदायों ने मिलकर किए।ष् उक्त सम्मान उन प्रयासों के लिए दिया गया है जिनके माध्यम से न केवल हर घर में नल से जल पहुँचाया गया बल्कि पानी की गुणवत्ता और वितरण प्रणाली में भी सुधार हुआ है। नवापारा के सरंपच ने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य देश के हर गाँव और शहर में नल से जल पहुँचाना है जिससे महिलाओं और बच्चों को पानी लाने की कठिनाई से मुक्ति मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। इस योजना के अंतर्गत, सरकार ने देशभर के गांवों में जल प्रबंधन के लिए कई योजनाएँ लागू की हैं और इन प्रयासों के परिणामस्वरूप लाखों लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि इन गाँवों ने श्हर घर जलश् मिशन के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, और यह हमारे अगले कदम की ओर एक बड़ा कदम है, ताकि और अधिक गांवों को इस मिशन के तहत जल आपूर्ति की सुविधा मिले।उक्त कार्यक्रम में शामिल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता मनोज कुमार दाखोड़े एवं जिला समन्वयक राजकुमार कोशले, मनोज कुमार राठौर, निर्माण एजेंसी भामा कनट्रक्शन के योगेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *