जगदलपुर दिसम्बर 2024/sns/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में निश्चय निरामय छत्तीसगढ़ के तहत 100 दिवसीय जांच एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत समूचे जिले में कुष्ठ रोग से पीड़ितों की पहचान कर जांच एवं उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के नेतृत्व में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी.मैत्री और नोडल अधिकारी राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम डॉ. वीरेंद्र ठाकुर की टीम द्वारा विगत दिवस लोहंडीगुड़ा ब्लॉक का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए वर्तमान में चल रहे निश्चय निरामय छत्तीसगढ़ के 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम के तहत मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग सहित वृद्धजनों में होने वाली बीमारियों की जांच स्वास्थ्य कर्मियों एवं मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर पहचान करने सहित उपचार किया जा रहा है। यह अभियान विगत 07 दिसंबर 2024 से 23 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। उक्त टीम द्वारा प्रथम चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगनपुर की जांच की गई, साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहकापाल और छापर भानपुरी का भी भ्रमण टीम द्वारा किया गया। जहां पर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बसाक द्वारा संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश प्रभारियों को दिए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कसावट और कर्मचारियों के अपने कार्य स्थल पर सही समय पर उपस्थिति पर विशेष बल दिया गया। वहीं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य जांच किट भी प्रदान किया गया। निरीक्षण के अंत में सीएमएचओ की टीम द्वारा सीएचसी लोहांडीगुड़ा का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ डॉ. रितेश सिंह और बीपीएम प्रवीण निगम की मौजूदगी में ओपीडी, आईपीडी, वैक्सीन रूम, शिशु वार्ड का निरीक्षण कर सीएचसी में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए जाने की निर्देश दिए गए।
संबंधित खबरें
निषेध जनजागरूकता रैली और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कल
जांजगीर-चांपा, मई 2023/धूमपान निषेध दिवस 31 मई को नशामुक्ति रैली, जागरूकता सभा व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में किया जाएगा । राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला नोडल डॉ. व्ही. के. पैगवार ने बताया कि जनजागरूकता रैली पौने 7 बजे कचहरी चौक जांजगीर […]
शिविर में प्राप्त सभी 4159 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित
कोरबा, 23 मई 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार “सुशासन तिहार 2025“ के अंतर्गत गुरुवार को जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत रामपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जन समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं को सीधे जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए आयोजन किया गया।शिविर […]
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत दो मेडिकल मोबाईल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजनांदगांव / जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने गणतंत्र दिवस समारोह के बाद स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के भौतिक, रसायन, गणित लैब का अवलोकन […]