छत्तीसगढ़

एक सप्ताह से अधिक समय के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें अन्यथा जवाबदेही तय होगी

  • न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण में गंभीरता का परिचय दें
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही ना हो, सुनिश्चित करें
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें
  • कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक मोहला नवंबर 2024 /sns/कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने लंबित प्रकरणों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ करें। उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जवाबदेही तय की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में समय सीमा, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जन चौपाल, सामान्य प्रशासन विभाग, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें। कलेक्टर ने बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरणों में जवाब दावा प्रस्तुत करने के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें। न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरतने कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे न्यायालयीन प्रकरण जिसमें कलेक्टर को पार्टी बनाया गया हो, इनमें जवाब दावा प्रस्तुत करने के दौरान अनिवार्य रूप से कलेक्टर के संज्ञान में लेते हुए कंटेंट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन व उच्च कार्यालय द्वारा मांगी गई जानकारी कलेक्टर के संज्ञान में लेते हुए समय पर उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने वर्तमान में चल रहे पशु संगणना कार्य की समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सभी प्रकार के पशुओं की गणना सुनिश्चित हो, इसके लिए विभाग प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें। कलेक्टर ने खाद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड में नाम सम्मिलित हो और सभी हितग्राहियों का ई केवाईसी शत प्रतिशत हो इसके लिए विभाग पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी घरों में नल जल योजना अंतर्गत जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।
    कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित समयमान वेतनमान की प्रक्रिया में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान निर्धारित देय तिथि पर मिले इसके लिए विभाग अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयार कर समय पर समयमान वेतनमान का लाभ दिलाए। कलेक्टर ने लंबित पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने कहा है।
    कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना अंतर्गत मृत हितग्राहियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिमाह मृतक हितग्राहियों की जानकारी तैयार उपलब्ध कराने कहा है। सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत मांगी गई जानकारी को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *