छत्तीसगढ़

कवर्धा जिले में विद्युत विकास कार्यो के लिए मिली 51 करोड़ 82 लाख रूपये की स्वीकृति

कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1.75 लाख किसानों एवं उपभोक्ताओं को होगा इसका फायदा
कवर्धा/ंपंडरिया, 16 अक्टूबर 2024 – मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिलंे में विद्युत विकास कार्यो के लिए 51 करोड़ 82 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में नये विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण, नये 33 के.व्ही. एवं 11 के.व्ही. लाइनों का निर्माण, विद्यमान विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता आवर्धन तथा अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों के स्थापना के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण कर सतत् विद्युत प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रबंधन द्वारा विद्युत विकास के लिए स्वीकृति इन कार्यो से लगभग 1.75 लाख किसानों एवं उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री शिरीश शैलेट ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय के निर्देशन एवं पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के मार्गदर्शन में राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कबीरधाम जिले के सेमो, दुभा, कोयलारीडीह, सरेखा, दलदली, पौनी एवं भुलवारपुर में नये 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण, पंडरिया, कोड़ापुरी, मोहगांव, महाराजपुर, एवं राजानवागांव में विद्यमान उपकेन्द्रों में 5 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना तथा दामापुर, कोलेगांव, कापादाह, कोदवागोदान, बोड़ला, मिनमिनिया, पांडातराई, पिपरिया, मरका, गुढ़ा, रामपुर, विरेन्द्रनगर, कवर्धा षहर, जोराताल, कोलयारी, बिरनपुर एवं सबराटोला में स्थित उपकेन्द्रों के पॉवर ट्रांसफामरों की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से 5 एम.व्ही.ए. में वृद्धि, 21 नग 33 के.व्ही. बे वीसीबी, 290 कि.मी. 33 के.व्ही. एवं 42 कि.मी. 11 के.व्ही. की नई लाईनों के कार्यो के लिए 51 करोड़ 82 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। विद्युत विकास के लिए स्वीकृति इन कार्यो के पूर्ण हो जाने से लगभग 1.75 लाख किसानों एवं उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध रूप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *