जगदलपुर, 25 जुलाई 2024/sns/- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत खेलों को भी बहुत अधिक महत्व दिया गया है प्रत्येक बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, शिक्षा में खेल को दोयम दर्जा ना देते हुए इसे शैक्षणिक अधिगम का एक भाग माना गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक सप्ताह के तत्वाधान में बुधवार को तीसरे दिन शालाओं में शैक्षिक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल ने इस बार में बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास में खेल के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को खेलकूद गतिविधियों से जोड़कर उन्हें इस दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए सार्थक प्रयास किया गया। इस दिशा में बुधवार को शालाओं में स्थानीय नागरिकों के साथ ही पालकों को आमंत्रित किया गया था। उनके समक्ष बच्चों ने विभिन्न खेल जैसे भंवरा चलाना, बाटी खेलना, गैडी दौड़, पिट्ठूल, ग्रामीण खेल के साथ क्विज प्रतियोगिता मैं भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि ग्रामीण खेल भी आधुनिक खेलों से कोई कम नहीं है, इनसे भी शारीरिक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। शैक्षणिक सप्ताह की गतिविधियों में सभी स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति के साथ ही बच्चों की शत-प्रतिशत सहभागिता हेतु प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इन गतिविधियों का लगातार निरीक्षण जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है।