*शाला परिसर में जर्जर एवं अनुपयोगी भवनो की सूची दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 जून 2024/sns/- सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के आदेशानुसार कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. शास्त्री जिले के सभी प्राचार्यो बैठक लेकर एजेण्डेवार विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 2024 के बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए इस वर्ष जिले के बेहतर परिणाम हेतु सत्र प्रारंभ होते ही कार्य योेजना बनाकर अध्यापन कराना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में 26 जून से स्कूल प्रारंभ करने की पूर्ण तैयारी की समीक्षा करते हुए शाला प्रवेश उत्सव, विद्यालयों की साफ-सफाई, रंगरोगन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, सायकल वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए नव प्रवेशी छात्रों की सूची हेतु माध्यमिक, हाई स्कूलों से प्राप्त करते हुए बच्चों के शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने कहा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शालाओं में अनुपयोगी सामग्रियों, शाल परिसर में जर्जर भवनों एवम अनुपयोगी भवनों की जानकारी 2 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु प्रवेश के समय छात्रों, पालकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने, लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी देने, अशासकीय विद्यालयों में आरटीई से प्रवेशित छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन प्रकरणों की जानकारी भेजने, संकुल क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों का सतत् निरीक्षण करने तथा यू डाइस में कर्मचारियों के सेम्पल चेकिंग करने एवं प्रथम दिवस से ही समस्त शिक्षकों की शालाओं में शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने 26 जून को शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी पूर्ण करने तथा पालको, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक मनाये जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में जिला नोडल अधिकारी श्री मुकेश कोरी द्वारा जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार असाक्षरो को साक्षर करने हेतु विकासखण्डों को प्राप्त लक्ष्य अनुसार असाक्षरों का सर्वेक्षण कार्य समय पर पूर्ण करने तथा शिक्षार्थियों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों की उल्लास एप में प्रविष्टि पूर्ण कराने हेतु ग्राम प्रभारियों को निर्देशित करते हुए अवगत कराया कि जिले के 166 ग्राम पंचायतों एवं 2 नगर पंचायतो में राज्य द्वारा 35 हजार असाक्षरों को सा़क्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार 30 जून 2024 तक पूर्ण करने हेतु आग्रह किया। ताकि समय पर असाक्षरों को 200 घण्टे का अध्यापन कार्य स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से कराया जा सके। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री एल.एल. जाटवर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन. चन्द्रा, बीआरसीसी श्री संजय वर्मा, श्री संतोष सोनी, जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित थे।