अम्बिकापुर मई 2024/sns/- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024 में खाद बीज का भंण्डारण, वितरण एवं ऋण वितरण कार्य में प्रगति एवं लक्ष्य के अनुरूप किए जाने हेतु अब समितियां सुबह 09ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक संचालित रहेंगी। वहीं अवकाश के दिनों में भी समितियां खुली रहेंगी तथा किसानों को खाद एवं बीज का वितरण होगा।
उन्होंने इसके सम्बन्ध में समस्त शाखा प्रबन्धकों एवं समिति प्रबन्धकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत के कोटवारों से समितियों द्वारा मुनादी कराया जावे, कि सभी किसान खाद एवं बीज वर्षा प्रारम्भ होने से पहले से प्राप्त कर लें, ताकि खाद एवं बीज भण्डारण एवं वितरण निर्धारित लक्ष्यों के तहत किया जा सके।