chhattishgar

लोकसभा निर्वाचन-2024राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन

रायगढ़, 25 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोक सभा निर्वाचन-2024 हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम सारंगढ़ श्री वाशु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर श्री प्रदीप साहू भी उपस्थित रहे। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के सॉफ्टवेयर में विधान सभावार ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। रायगढ़ लोकसभा में एफएलसी पश्चात 2881 बीयू, 2881 सीयू तथा 3117 वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के बाद ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।       इस अवसर पर श्री आशीष शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री मनीष पाण्डेय, ईवीएम नोडल रायगढ़ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, डीआईओ एनआईसी श्री आशीष वर्मा, श्री फकीर मोहन षडंगी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *