छत्तीसगढ़

*आज 101 ट्रैक्टरों के साथ निकाली जाएगी रैली,कलेक्टर एसपी होंगे शामिल*

स्पोर्ट्स स्टेडियम से सुबह 8 बजे से निकलेगी रैली

बलौदाबाजार, अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा के एल चौहान के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत 10 अप्रैल बुधवार को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का आयोजन सुबह 8 बजे से होगा जिसमें 101 ट्रैक्टर भाग लेंगे साथ ही उत्साह वर्धन के लिए कलेक्टर के एल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी शामिल होंगे। इस रैली में स्कूली किसान,छात्र, छात्राएं, शिक्षक,आमजन,खिलाड़ी,प्रबुद्ध नागरिक,पुलिस के जवान सहित अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही रैली को आकर्षक बनाने के कुछ चयनित विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता संबधित झाकियां भी तैयार की गई है। रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर,गौरव पथ,बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ पनगांव बाय पास, से सकरी बाय पास होते हुए पुनः अंबेडकर चौक,बस स्टैंड,गार्डन चौक,जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते होते हुए भाटापारा रोड सकरी बाय पास तक वहा से वापसी होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त होगा। कलेक्टर श्री के एल चाैहान ने सभी जिला वासियों से ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *