*सेना में भर्ती के लिए 8 फरवरी से 31 मार्च तक खुली रहेगी वेबसाइट*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, फरवरी 2024/ सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मेजर पी पी माथुर ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु खुली रहेगी। आवेदन ऑल कैटेगरी अग्निवीर पुरुष, अग्निवीर महिला, सेना पुलिस, नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी), नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी. और धर्मगुरु आरटी जेसीओ के पदो के लिए जारी किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में होने की संभावना है।
मेजर श्री माथुर ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के समन्वय से संभागीय कार्यशाला बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार में आयोजित कार्यशाला में कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, मुंगेली, सक्ति, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रोजगार अधिकारी, विभिन्न जिला शिक्षाधिकारी, प्राचार्य औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं प्राचार्य उच्च विद्यालय और 350 आकांक्षी विद्यार्थियों ने भाग लिया।