दुर्ग, जनवरी 2024/ जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने योजना अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी रखने कहा। उन्होंने धमधा, अमलेश्वर और पाटन नगर पंचायत में योजना अंतर्गत प्रगति लाने संबंधित सीएमओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी नगर निगम आयुक्त, नगर पंचायत के सीएमओ और जनपद सी.ई.ओ. को योजना अंतर्गत साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। समिति के सदस्य/सचिव जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री हरिश कुमार सक्सेना द्वारा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं योजना से संबंधित नियमों तथा प्राप्त आवेदनों के कार्यवाही संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्टेज-02 में प्राप्त 2185 (2096 शहरी एवं 89 ग्रामीण ) लंबित प्रकरणों को अनुमोदन उपरांत संबंधित बैंकों को प्रेषित की गई है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जिले के सभी बैंकों के साथ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 18 जनवरी 2024 को जिला पंचायत में बैठक आयोजित कर प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु बैंक शाखाओं को निर्देशित किया है। अधिकारियों द्वारा प्रकरणों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया है। बैंक के आईएफएससी कोड पोर्टल में परिलक्षित न होने के संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं एनआईसी/सीएससी की बैठक में निराकरण किया गया है। योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की चयनित सूची प्राप्त होने पश्चात् प्रशिक्षण की कार्यवाही संबंधित संस्थाओं द्वारा प्रारंभ की जाएगी। बैठक में नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
जल जीवन मिशन सर्वेक्षण और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए कलेक्टर श्री चंदन कुमार
जगदलपुर, नवंबर 2022/ जल जीवन मिशन सर्वेक्षण 2023 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पर आयोजित राष्ट्र स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री चंदन कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री एसपी मंडावी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आरके […]
मुख्यमंत्री ने बस्तर के मालगांव में खदान धसकने की दुर्घटना में छह ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की राशि देने की घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष का जांजगीर चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 25 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ महंत 25 फरवरी को सुबह 10:00 बजे स्पीकर हाउस रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2:00 बजे सक्ती विकास खंड के ग्राम रैन खोल पहुंचेंगे । वे रैनखोल […]