– विधायक श्री आशा राम नेताम ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
मोहला, जनवरी 2024। गणतंत्र दिवस समारोह जिले में समारोह पूर्वक उत्साह के साथ गरिमामय पूर्वक मनाया गया। विधायक श्री आशाराम नेताम ने मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में उड़ाये । उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।
मुख्य अतिथि श्री नेताम ने ध्वजारोहण पश्चात समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रपति की जयकारा किया गया। परेड द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि श्री नेताम ने शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी पुरूष, एनसीसी महिला, स्काउट गाईड शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकगणों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए सी बी एस ई इंग्लिश मिडियम स्कुल मोहला को द्वितीय स्थान के लिए कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय को एवं तृतीय स्थान के लिए पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास मोहला को पुरुस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मोहला को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।