कवर्धा, 15 जनवरी 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा रविवार को कवर्धा विकासखंड के ग्राम सुरजपुरा में कलार समाज के सामुहिक विवाह और ग्राम राम्हेपुर में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों द्वारा कलार समाज के आराध्य देव भागवन श्री सशस्त्र बाहु अर्जुन और साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस आयोजन के लिए डड़सेना कलार समाज और साहू समाज का प्रशंसा की। उन्होंनें कलार समाज के सामुहिक विवाह में वर-वधु को नव दंपात्य जीवन में प्रवेश करने पर उज्जवल भवष्यि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी डड़सेना कलार और साहू समाज की पहचान है। जिसके कारण समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की के नए सोपान गढ़ रहा है। ये विशेषता समाज में आगे भी बने रहना चाहिए। इसके साथ ही अन्य समाजों को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता डड़सेना कलार और साहू समाज समाज में निहित है। राज्य की तरक्की और बेहतरी के लिए ये गुण जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री पोखराज सिंह परिहार, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री निर्मल द्धिवेदी, श्री ईश्वरी साहू, श्री रामप्रसाद बघेल, पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव, श्री खिलेश्वर साहू, श्री अमर कुर्रे, श्री सनत साहू, श्री रामकुमार ठाकुर, श्री मयंक गुप्ता, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, श्री सोनू ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।