छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कवर्धा में पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर में शामिल हुए

कवर्धा, दिसंबर 2023। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज रविवार को अंबेडकर भवन में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर के समापन अवसर में शामिल हुए। यह शिविर पतंजली योगपीठ हरिद्वार के तत्ववधान में आयोजित था। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के शिविर में पहुंचने पर पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला एवं आरती लेकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आयोजन में हरिद्वार से आए स्वामी विप्रदेव जी, स्वामी नरेन्द्र देव, स्वामी राहुल देव, आचार्य यशवंत, योग गुरुजनों का छत्तीसगढ़ की इस पावनधरा में स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत मे योग शिक्षा की शुरुआत हुई है। उन्होंने राज्य के भी नागरिको अपने जीवन एवं दिनचर्या में योग से जुड़ने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि योग से सकारात्मक शक्ति मिलती है, इससे शरीर निरोग होता है। उन्होंने समिति की मांगों को सैद्धान्तिक सहमति देते हुए योग को और बढ़ावा देने के लिए हरसंभव छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मदद करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतिराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री गणेश तिवारी, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, श्री उमंग पाण्डेय, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री राजकुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, पतंजली योगपीठ के सदस्य उपस्थित थे।
पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि इस पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर का कबीरधाम जिला सहित कोरबा, जांजगीर, बेमेतरा, रायपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मारवाही, मुंगेली, राजनांदगांव, दुर्ग के लगभग 200 लोगों ने लाभ लिया। गाठियाबात, सरबाईकल, सुगर, बीपी, थायराईट, जैसे जटिल बिमारियों से पीड़ित लोगों ने अपना उपचार कराया। इस शिविर में हरिद्वार से आए थेरेपेस्टि श्री रामअवतार, श्री गणेश यादव, साकेत, श्री दीपक वैषणव, श्री हरेन्द्र चंद्रवंशी, हरीराम साहू, श्रीमती गौरी, श्रीमती भगवती पटेल, श्रीमती सरिता पटेल, श्रीमती परमेश्वरी निषाद ने अपनी सेवाएं दी।
समाचार क्रमांक-1495/गुलाब डड़सेना फोटो/07-09

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा नंदी विहार कालोनी में आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल

कवर्धा, 31 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा आज रविवार को कवर्धा के नंदी विहार कालोनी में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण किया। उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित करते हुए प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। भागवत कथा श्री प्रहलाद सिंह ठाकुर, श्रीमती ममता सिंह ठाकुर, श्री सौरभ सिंह परिहार द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतिराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, श्री गणेश तिवारी, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, श्री उमंग पाण्डेय, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री राजकुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, पतंजली योगपीठ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *